सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें टीएमएल, टीटीएल, टीएमएलबीएसएल, टीएएसएल से लगभग 700 महिला कर्मचारियों की भागीदारी देखी गयी। साथ ही टाटा मोटर्स से सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षक और सम्मानित अतिथिगण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके साथ ही महिला दिवस समारोह में महिला कर्मचारी एक साथ जश्न मनाने के लिए एकजुट हुईं। सैली ढोले, उप आयकर आयुक्त (जांच) इस अवसर की मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर रवींद्र कुलकर्णी (हेड – जमशेदपुर प्लांट), मानस मिश्रा (सीनियर जीएम – प्रोडक्ट लाइन डेवलपमेंट – एम एंड एचसीवी), प्लांट के वरिष्ठ अधिकारीगण, मानसी क्लब के सदस्य और महिला कर्मचारी उपस्थित थीं। मानसी क्लब की अध्यक्ष सुश्री रश्मि कुलकर्णी विशिष्ट अतिथि थीं।
इस दौरान किरण नरेंद्र (जीएम – पेंट एंड ट्रिम फैक्ट्री) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। दिनभर के कार्यक्रम के दौरान रंगोली, टैलेंट हंट, गायन और नृत्य आदि जैसी कई मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया।