---Advertisement---

टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन मानसी ने 101 निर्धन मेधावी छात्राओं को दी छात्रवृत्ति

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Tata Motors of Fames Association Mansi gave scholarships to 101 poor meritorious stars

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन ने अपना वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को टेल्को क्लब प्रेक्षागृह में किया. इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स प्लांट के प्रमुख सुनील तिवारी मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र एवं गैर सरकारी संगठनों ने हिस्सा लिया.

मानसी प्रबंधन समिति की तरफ से अध्यक्षा नीतू तिवारी, सचिव रीना पदन, संयुक्त सचिव दीपा फर्नांडो, कोषाध्यक्ष मौसमी दास और संयुक्त कोषाध्यक्ष जया वर्धन कार्यक्रम में उपस्थित थीं.
इस कार्यक्रम में मानसी क्लब की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई.
स्वास्थय, स्वच्छता, पर्यावरण एवं आजीविका का समर्थन करने की गतिविधियों में संलग्न होने के साथ साथ मानसी क्लब विशेष रूप से बालिकाओं के लिए शिक्षा को बढावा देने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है.

इस वर्ष मानसी क्लब ने शहर के 11 स्कूलो में पढ़ने वाली 101 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की है. मानसी क्लब ने जरूरतमंद वृद्धों को व्हीलचेयर एवं जरूरी सामान दिया है. आसपास के गांवों में रक्तदान बेड लगाए हैं. नेत्रहीनों को ब्रेल किट एवं डेजी ऑडियो प्लेयर दिये गए. स्कूल के छात्रों को छह कंप्युटर दिये गये. बच्चों को वजन मशीन एवं खिलौने दिये गये. नेत्र जांच शिविर करवा के चश्मे दिये गये. कैंसर अस्पताल को ECG मशीन दी गई. सोपोडेरा स्कूल में पीने के पानी का बेसिन लगवाया गया. ये सारा कुछ मानसी क्लब की तरफ से पिछले वित्तीय वर्ष की गतिविधियां रही.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment