---Advertisement---

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर कर्मियों को दी  विदाई

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tata Motors Workers Union bids farewell to retired employees

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा मई माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का शनिवार को सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह यूनियन परिसर में आयोजित की गई।  कार्यक्रम के दौरान कुल 10  सेवानिवृत्त कर्मियों को शाॅल एवं  स्मृति चिन्ह भेंटकर अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : संत निरंकारी मंडल द्वारा जोनल बाल समागम का आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत की भक्ति और विचारों की झलक

इस दौरान सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ यूनियन के  पदाधिकारी एवं संबंधित सेवानिवृत्त कर्मियों के डिपार्टमेंट के कमेटी मेंबर भी  मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने बारी-बारी से अपने – अपने विचार साझा किये।  कार्यक्रम के दौरान महामंत्री आरके सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं दिए साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग का भरोसा दिये।

इन  कर्मियों का हुआ सम्मान

व्हीकल फैक्ट्री से विजय कुमार सिंह , कंस्ट्रक्शन से शुभ्रता साहू , कैब एंड  कॉल फैक्ट्री से अनिल सिंह, सजल कुमार गिरि व  सतीश कुमार शर्मा,  क्यूए से दिलीप कुमार पलिकार एवं कृष्णा कुमार टुडू , ड्राइव लाईन से  सब्बीर आलम, मोहम्मद नसीम एवं प्रेम शंकर तिवारी ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---