सोशल संवाद/डेस्क : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह और महामंत्री श्री आर के सिंह जी का जोरदार स्वागत फ्रंट एक्सल, रियर एक्सल और सी टी आर डिवीजन में हुआ। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से ए के दास, शत्रुघन झा,अनुज वर्मा, सी बोकर, ध्रुब कुमार, सुभाष सिंह, आभास, विकाश कुमार आई आर से सुरेश शर्मा शामिल हुए। सभी को फूलमाला, स्मृतिचिन्ह के साथ-साथ शोल ओढा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महामंत्री आर के सिंह ने कहा आप सब ने जो स्वागत किया है ।
उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। महामंत्री ने इसके बाद बोनस समझौते में हुए सभी बातों को एक एक कर सभी को बताया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबका स्नेह हमेशा ऐसा ही बना रहे। बोनस समझौते में जो भी मजदूर हित मे निर्णय लिए गए है आने वाले वक्त में उन सबका फायदा आप सभी को मिलेगा।