सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में 12 जुलाई 2025 शनिवार को शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों में मोबाइल के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता लाने और उसका उपयोग एक नियंत्रित सीमा तक कैसे करें, इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई |
यह भी पढ़े : ओम कांवरिया सेवा संघ के शिविर का कांवरियां पथ में हुआ उद्घाटन
जिसमें यह दिखाया गया कि बच्चे किस प्रकार फोन का गलत उपयोग कर, न केवल अपने अध्ययन को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी नुकसान उठा रहे हैं | इसमें शिक्षिकाओं ने विभिन्न दृश्यों के माध्यम से यह दर्शाया कि सोशल मीडिया की लत गेमिंग,चैटिंग जैसी बुरी आदतें छात्रों को कैसे उनके लक्ष्य से भटका रही हैं | इस नाटिका का छात्र-छात्राओं ने भरपूर आनंद उठाया | जिसका सकारात्मक प्रभाव हमें देखने को मिला| जिसके अंतर्गत उन्होंने कभी मोबाइल का दुरुपयोग न करने का प्रण लिया | इस प्रकार हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं ने यह सिद्ध किया कि वे न केवल शिक्षा दे सकते हैं,अपितु समाज का पथ प्रदर्शन भी कर सकते हैं |
