सोशल संवाद/ बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : कटक में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय ओपन ताईक्वांडो चैंपियनशिप में बड़बिल ताईक्वांडो ऐसोसिएशन के तत्वाधान में दर्जनों प्रतिभागियो का जत्थे गुरुवार को बड़बिल पुरी इंटरसिटी के माध्यम से कटक रवाना हुई। प्रतिभागियों में बड़बिल, बोलानी, जोड़ा आदि क्षेत्रो के लड़के लड़कियां शामिल थी।
यह भी पढ़े : डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के लिए केंद्र ने फिर भेजा पत्र, कहा- हो रहा नियम उल्लंघन
बड़बिल स्टेशन में प्रतिभगियों के अभिभावक आकर सभी प्रतिभागियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दिया। आपको बता दे कि बड़बिल ताईक्वांडो ऐसोसिएशन के कोच कार्तिक बेहरा के नेतृत्व में इन क्षेत्रो के बच्चों ने अनेको बार मैडल जीत कर क्षेत्रो का नाम रोशन किया है।