---Advertisement---

आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर-लव स्टोरी ‘थमा’ का टीज़र रिलीज़, दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Teaser of Ayushmann-Rashmika's horror-love story 'Thama' released, based on a superstar

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : दिनेश विजान की अगली फिल्म ‘थमा’ है। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का टीज़र आज मंगलवार को रिलीज़ किया गया। मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स फ़िल्में ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ बेहद हिट रही हैं। अब इसी यूनिवर्स की अगली फिल्म आ रही है, जिसका नाम ‘थमा’ है। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म से दोनों के पहले लुक पहले ही सामने आ चुके हैं। आज इसका टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसा है टीज़र?

ये भी पढ़े : मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन

‘थामा’ मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी दुनिया की पहली प्रेम कहानी है।

फिल्म ‘थामा’ का टीज़र मैडॉक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। ‘थामा’ दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी दुनिया की पहली प्रेम कहानी है। टीज़र की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका जंगल में दिखाई देते हैं। सवाल सुनाई देता है, ‘क्या तुम मेरे बिना रह पाओगे? 100 साल तक’। जवाब मिलता है, ‘100 साल भूल जाओ, एक पल के लिए भी नहीं।’

प्रेम कहानी के साथ खूनी खेल

इसके बाद, जैसा कि हर प्रेम कहानी में होता है, टीज़र में रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच कुछ परेशानियाँ आती हैं, जिनमें हॉरर भी शामिल है। आयुष्मान जंगल में जानवरों से लड़ते हैं। फिल्म एक प्रेम कहानी है, लेकिन इसमें प्यार के साथ-साथ खूनी खेल भी है। फिल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी आदित्य सरपोतदार ने ली है। मैडॉक फिल्म्स ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर टीज़र की जानकारी दी है। इसके साथ ही लिखा है, ‘न तो डर कभी इतना शक्तिशाली था और न ही प्यार कभी इतना खूनी था!’

‘पंचायत’ के प्रह्लाद चा की दिखी झलक, मलाइका करेंगी आइटम नंबर

फिल्म ‘थमा’ का टीज़र लगभग 1 मिनट 49 सेकंड लंबा है। यह काफी दिलचस्प है। इस फिल्म के टीज़र में मलाइका अरोड़ा के डांस की भी झलक दिख रही है, यानी दर्शकों को फिल्म में उनका आइटम नंबर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, ‘पंचायत’ सीरीज़ के प्रह्लाद चा यानी अभिनेता फैजल मलिक भी हैं। इनके अलावा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे भी ‘थमा’ का हिस्सा हैं।

‘थमा’ दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म ‘थमा’ के ज़रिए आयुष्मान खुराना लगभग दो साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के टीज़र को नेटिज़न्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘थमा’ के टीज़र को एक घंटे में 7 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। एक यूज़र ने लिखा है, ‘मैडॉक बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है।’ एक यूज़र ने लिखा है, ‘लगभग दो साल बाद आयुष्मान को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हूँ।’ यूज़र्स टीज़र को नंबर वन बता रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version