---Advertisement---

Tejashwi Yadav बोले– बिहार में बड़ा बदलाव तय, 18 नवंबर को नई सरकार बनेगी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Tejashwi Yadav Statement after bihar election

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होते ही बुधवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता Tejashwi Yadav ने दावा किया कि इस बार बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है और महागठबंधन भारी बहुमत से सत्ता में लौटने जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार के खिलाफ वोट किया है और “18 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।”

यह भी पढ़ें: 14 नवम्बर को को-ऑपरेटिव कॉलेज में 15 टेबल पर 20 राउंड में होगी मतगणना

Tejashwi Yadav ने कहा कि दो चरणों में संपन्न हुए इस चुनाव में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र को मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को इस बार जो प्रतिक्रिया जनता से मिल रही है, वह 1995 से भी ज्यादा सकारात्मक है। उनके मुताबिक, “लोगों ने इस सरकार को पूरी तरह नकार दिया है और अब बदलाव का समय आ गया है।” तेजस्वी ने कहा कि जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि बिहार में अब नई सोच और नई शुरुआत चाहिए।

राजद नेता ने एनडीए पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल अब घबराए हुए हैं। “भाजपा और एनडीए के पसीने छूट रहे हैं, वे बौखलाहट में हैं,” तेजस्वी ने कहा। उन्होंने कहा कि एनडीए यह समझ चुका है कि जनता ने इस बार उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

Tejashwi Yadav ने एग्जिट पोल पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मतदान पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था और तभी एग्जिट पोल आने लगे। उनके मुताबिक, ऐसे सर्वे केवल अधिकारियों और मतगणना में लगे कर्मियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा, “हम न किसी खुशफहमी में हैं और न गलतफहमी में। हमारा भरोसा जनता पर है, किसी सर्वे पर नहीं।”

इसके साथ ही Tejashwi Yadav ने मतगणना को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगे थे और अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो जनता चुप नहीं बैठेगी। “काउंटिंग स्लो कराने की साजिश की जा रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ता हर जगह सतर्क हैं। अगर किसी भी स्तर पर गड़बड़ी हुई तो जनता मुंहतोड़ जवाब देगी,” उन्होंने कहा।

Tejashwi Yadav के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है। महागठबंधन को भरोसा है कि जनता ने इस बार परिवर्तन के पक्ष में मतदान किया है, जबकि एनडीए खेमे में बेचैनी बढ़ती दिख रही है। अब सबकी निगाहें 18 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा एनडीए या महागठबंधन।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---