---Advertisement---

तेजस्वी का नवरात्र पोस्ट वायरल यूजर बोले- मछली खाने वाला चुनावी हिंदू

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tejashwi's Navratri post goes viral, user says - fish-eating electoral Hindu

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : आज सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। मंदिरों में भीड़ है, लेकिन चुनावी साल में नेताओं की हर बात को चुनाव से जोड़ा जा रहा है। तेजस्वी यादव ने नवरात्रि को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। तो यूजर्स ने उन्हें ‘चुनावी भक्त’, ‘चुनावी हिंदू’ बता डाला।

यह भी पढे : अमरप्रीत सिंह काले की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, झारखंड के विकास पर चर्चा

इधर, चर्चा है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त इस महीने के आखिरी में बिहार आ सकते हैं, उनके दौरे के साथ ही विधानसभा चुनाव की घोषणा की भी अटकलें लगने लगी है।

अक्टूबर के पहले हफ्ते हो सकती है चुनाव की घोषणा

अक्टूबर के पहले हफ्ते में बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की माने तो 30 सितंबर के बाद कभी भी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार बिहार दौरे पर आ सकते हैं। CEC के इस दौरे के साथ ही बिहार में चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्शन कमीशन अक्टूबर और नवंबर में चुनाव करा सकता है।

मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। इससे पहले ही चुनाव पूरे करा लिए जाएंगे। अक्टूबर में तीन बड़े त्योहार हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव तीन चरणों में कराए जा सकते हैं।

तेजस्वी का नवरात्र पर पोस्ट, यूजर्स बोले- चुनावी हिंदू

आज सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। मंदिरों में भीड़ है, तेजस्वी यादव ने भी नवरात्रि को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। 3 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- ‘हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया!’

‘अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए। ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके।’ वीडियो में तेजस्वी यादव के पूजा करते हुए अलग-अलग तस्वीर है। साथ ही लिखा है- हे मां, अपने बेटे तेजस्वी को आशीर्वाद दें।

तेजस्वी के इस पोस्ट को लेकर यूजर्स के अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ यूजर ने सपोर्ट किया तो एक यूजर ने तेजस्वी को चुनावी हिंदू बताया।

सावन में मटन खाया, नवरात्र में मछली

विवेक सिंह पालीवाल के नाम के यूजर ने तेजस्वी की 2 फोटो शेयर कर लिखा- लालू परिवार का दोहरा चरित्र। सावन में मटन खाया, नवरात्रि में मछली.. ये है आम जिंदगी। सावन के पहले दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाया, ये है चुनावी जिंदगी।

वहीं यूजर कल्पना श्रीवास्तव ने लिखा- नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वे आपको सत्य और कर्म के मार्ग पर चलने की शक्ति दें। पिछले सावन में मटन और नवरात्रि में मछली का रसास्वादन करने वाले ‘चुनावी भक्त’ को शायद मां का आशीर्वाद में नैतिकता का पाठ भी पढ़ाए… जय माता दी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---