---Advertisement---

टाटा मोटर्स फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में टेल्को चिन्मया विद्यालय व प्राइमा चैलेंजर्स बना चैंपियन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Telco Chinmaya Vidyalaya

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल्स टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए। आज पहला फाइनल मैच विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और हिल टॉप स्कूल के बीच खेला गया। विद्या भारती ने आक्रामक खेल दिखाया और 4 गोल करने में सफल रही।फाइनल का खिताब अपने नाम किया वही हिल टॉप स्कूल को उपविजेता ट्रॉफी से संतुष्टि करना पड़ा।

वही दूसरा फाइनल कंपनी श्रेणी में प्राइमा चैलेंजर्स और इंडिगो फाइटर्स के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों ही टीम के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला, पर दूसरे हाफ में दोनों ही टीम गोल करने में सफल रही और मैच 1-1 बराबरी में रही, अंततः पेनालिटी शूट में 12-12 पेनालिटीज के बाद मैच का दिलचस्व निर्णय निकला और प्राइमा चैलेंजर्स विजयी रही और 2025 टाटा मोटर्स फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

इस टूर्नामेंट में स्कूल श्रेणी में बिद्या भारती चिन्मया विद्यालय के आकाश कर्मकार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला, वही कंपनी श्रेणी में शानदार गोलकीपिंग करने वाले इंडिगो फाइटर्स के मधु सिंह कुन्तिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर संजय सिंहा, जी एम गोलम मंडोल, एडमिन हेड वीएन सिंह, टाउन एडमिन हेड रजत कुमार सिंह और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के प्राचार्या मीना विलखु, हिल टॉप स्कूल के प्राचार्या उमा तिवारी और जमशेदपुर एफ सी के खिलाड़ी निखिल बारला ने सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया और अच्छे भविष्य की कामना की।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment