[wpdts-date-time]

बोलानी मे उत्कल शिरोमणि पं.गोपबंधू दास की 146वाँ जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र मे स्वतंत्रता सेनानी सह समाज सेवी उत्कल मणी गोपबंधू दास की 146वाँ जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार टाउनशिप के गोपबंधू चौक स्थिति प्रतिमा स्थल पर उत्कल मणी गोपबंधू दास की प्रतिमा स्थल को साफ सफाई कर सजाया गया।

कार्यक्रम के आरंभ मे  मुख्य अतिथि के रुप मे उत्कल दिवस कार्यक्रम समिति बोलानी के  अध्यक्ष  डाँ.टी सोरेन , एवं अतिथि के रुप मे एस के देव,राजेंद्र खटुआ ,दिलीप नायक, के साथ साथ पूर्व शिक्षक – कुंदन सिंह,जे माहंतो,कमल लोचन मोहंती, समेत दर्जनों व्यक्तियो ने उपस्थित होकर ओडिशा शिरोमणि गोपबंधू दास के प्रतिमा पर फुल मालाऐ अर्पित कर नमन किया।उत्कल मणी गोपबंधू दास एक महान स्वतंत्रता सेनानी, ओडिया साहित्य के लेखक व कवि थे।ओडिया साहित्य को पहचान दिलाने मे अपना बहूमूल्य योगदान दिया।

Our channels

और पढ़ें