सोशल संवाद/ डेस्क: किसानों को खेत में फसल उगाने में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। सूखा पड़ जाए या फिर तेज बारिश हो जाए इसका सीधा बुरा असर फसलों पर पड़ता है। किसान दिन-रात खेत में मेहनत करता है और फसल उगाता है। जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी आर्थिक मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं।
यह भी पढ़ें :अवैध खनन में फिर गयीं जानें, खदान ढहने से 3 की मौत
किसानों को भारत सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सालाना 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। योजना के तहत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन अब तक किस्त जारी होने को लेकर कोई अपडेट नहीं है। ऐसे में चर्चा इस बात की भी है कि क्या 20वीं किस्त 9 जुलाई के बाद जारी हो सकती है? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं।
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्त जारी हो चुकी है और इस योजना के तहत लगभग हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, पिछली जारी हो चुकी 17वीं, 18वीं, 19वीं या इससे पहले जारी हो चुकी किस्तों को देख सकते हैं। ये सभी किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी हुई।
इसलिए इस बार बारी 20वीं किस्त की है जिसके लिए अब कहा जा रहा है कि ये किस्त जुलाई में जारी हो सकती है, क्योंकि 19वीं किस्त फरवरी महीने में जारी हुई और इसके बाद 20वीं किस्त के चार महीने के समय का अंतराल भी पूरा हो चुका है। इसलिए कहा जा रहा है कि 20वीं किस्त जुलाई में जारी हो सकती है। हालांकि, किस्त जारी होने को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।