---Advertisement---

साकची रवीन्द्र भवन परिसर में 14 से 23 नवंबर तक 39वां पुस्तक मेला का होगा आयोजन

By Aditi Pandey

Published :

Follow
The 39th Book Fair will be organised from November 14

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: साकची रवीन्द्र भवन परिसर में 39वां पुस्तक मेला 14 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित होगा. इसमें दिल्ली, कोलकाता, पटना, गिरीडीह, गोरखपुर, रांची, झाड़ग्राम के नामी प्रकाशकों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध प्रकाशनों के वितरक भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें: कुरूकतोपा में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया सोहराय पर्व

टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मेले शहरवासियों के लिए पुस्तकों की एक बड़ी श्रंखला प्रस्तुत करेगा, जिससे पुस्तक प्रेमी अपनी पसंद की किताबों को एक ही जगह देखकर खरीद सकेंगे.

आयोजन में सभी उम्र और रुचि के पाठकों के लिए विविध भाषाओं और विषयों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिससे यह मेला ज्ञान और साहित्य का प्रमुख केंद्र बन जाएगा. आशीष चौधुरी ने पाठकों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान अपना समय सुनिश्चित करें ताकि वे पूरी तरह से पुस्तक मेला का लाभ उठा सकें और मनपसंद पुस्तकों की खरीददारी कर सकें.

पिछले वर्षों की भांति इस बार भी पुस्तक मेला रवीन्द्र भवन परिसर में आयोजित होगा और यह दस दिन तक चलेगा. यह आयोजन शहर में पुस्तक प्रेमियों के लिए विशेष अवसर होगा जहाँ वे अनेक प्रकार की पुस्तकों को देख और खरीद सकते हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version