---Advertisement---

बिष्टुपुर धर्म सास्था मंदिर में 41 दिवसीय मंडला पूजा हवन व अभिषेक के साथ प्रारंभ

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
जमशेदपुर की रात… और एक्सएलआरआई का फुटबॉल ग्राउंड बना म्यूज़िकल ज्वालामुखी! जैसे ही सुनिधि चौहान ने स्टेज संभाला—पूरा शहर मानो थिरकने लगा! जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई में एन्सेंबल–वल्हाला 2025 का धमाकेदार समापन रविवार की रात हुआ, जब बॉलीवुड की पावरहाउस सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट गानों से पूरा माहौल हिला दिया। फुटबॉल ग्राउंड में उमड़ी करीब 12 हजार युवाओं की भीड़ सुनिधि के स्टेज पर आते ही झूम उठी। एक के बाद एक हिट सॉन्ग—और हर बीट पर दर्शकों का शोर गूंजता रहा। तीन दिन चले इस भव्य फेस्ट में देश के 45 बी-स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। 60 प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट स्किल्स से लेकर क्रिएटिविटी तक, हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। आयोजकों के मुताबिक, इस फेस्ट का मकसद देशभर के मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को एक ही मंच पर लाकर सांस्कृतिक, खेल और नेतृत्व क्षमता को आगे बढ़ाना है। बिष्टुपुर धर्म सास्था मंदिर में 41 दिवसीय मंडला पूजा हवन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : बिष्टुपुर के खरखाई लिंक स्थित श्री धर्म सास्था मंदिर में आज से 41 दिवसीय मंडला पूजा प्रारंभ हो गई। पूजा के आरंभ में श्री गणपति के लिए हवन किया गया। तत्पश्चात, एस रामचंद्रन, के रामचंद्रन और पट्टाभिरामन सहित वेद पंडितों ने श्री धर्म सास्था के लिए महान्यास पूर्वका एकादश रुद्र पूर्ण अभिषेक आरंभ किया। श्री रुद्र जाप के दौरान, मोहित शर्मा और आकाश शर्मा सहित मंदिर के पंडितों ने जल, दूध, घी, गन्ने के रस, शहद और कच्चे नारियल से अभिषेक किया। तत्पश्चात, श्री धर्म सास्था के लिए सहस्रनाम अर्चना की गई। महा दीप आराधना के बाद, मंदिर के सदस्यों द्वारा सैकड़ों भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़े : मानव अधिकार संघ ने मनाई बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस

शाम को पुष्प अभिषेक और उसके बाद महा दीप आराधना की गई। एक बार फिर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

एन राममूर्ति, अध्यक्ष, के मुरलीधरन, उपाध्यक्ष, बी सुब्रमण्यन, सचिव, ए एस विश्वेश्वरन, कोषाध्यक्ष, एम एस वी शिवा, शिव कुमार, संयुक्त सचिव, ए एस गोपालन, पी एम शिवा, संयुक्त कोषाध्यक्ष आज मंदिर में उपस्थित थे और उन्होंने कार्यवाही का संचालन किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---