सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप स्थित बोलानी मजदूर संघ कार्यालय मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय मजदूर संघ का 70वा स्थापना दिवस पुरे होने पर देश के विभिन्न क्षेत्रो के साथ साथ बोलानी मे जोश उल्लास पूर्वक मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित की गई कार्यक्रम के आरंभ मे भारत मात के तसवीर पर माल्यार्पण की गई।

यह भी पढ़े : अरविन्द कुमार बने जमशेदपुर के प्रभारी उपश्रमायुक्त
ततपश्चात झंडोत्तोलन किया गया।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के नारे लगाऐ गए।इस अवसर पर बोलानी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष-टी के आचार्या,महासचिव-नरेश सिंह,सहायक सचिव-रुपक दास,संगठन सचिव-के शिवा प्रसाद, जगबंधु आपट,कार्यालय सचिव-रमेश जैना,पी एल दलाई,सहित सैकड़ो मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित रहे।








