सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड में अब प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर अव रोक लगेगी, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्री इरफान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मौत के बाद इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए।
यह भी पढ़ें :लौहनगरी के बेटी और कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह ने एक बार फिर पूरे प्रदेश का बढ़ाया मान
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि “कई बार देखा गया है कि आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार अपने ही प्रियजन का अंतिम संस्कार समय पर नहीं कर पाते थे. लेकिन अब, इस संवेदनशील फैसले से हर वर्ग को इंसाफ मिला है. लोग कह रहे हैं — मुसीबत के समय अगर कोई सहारा बनता है, तो वही सच्ची श्रद्धांजलि और इंसानियत है.
उन्होंने कहा कि “हमने एक ऐसा मानवीय फैसला लिया है, जिसकी गूंज न सिर्फ राज्य में बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है. अब किसी भी मरीज की मृत्यु के बाद अस्पताल शव को रोक कर नहीं रखेगा. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है.””
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह फैसला केवल एक सरकारी आदेश नहीं, बल्कि कांग्रेस की उस विचारधारा का प्रतिबिंब है जो हर पीड़ित, हर जरूरतमंद के साथ खड़ी होती है. यही है कांग्रेस की असली ताकत-सेवा, संवेदना और सहयोग. सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी उसे राज्य के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा करके निभा रहा हूं.