सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट- संजय सिन्हा ) : क्योंझर जिले के जोड़ा थाना अंतर्गत कालापहाड़ समीप के पास एक झोपड़ीनुमा घर में एक 45वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक की प्रदीप कुमार बेहरा उर्फ नेथा के रुप मे हूई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या सोमवार रात को हुई। जोड़ा पुलिस उक्त हत्याकांड की जांच कर रही है कि प्रदीप की हत्या किसने और क्यों की,।जोड़ा पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने में हिरासत में भी लिया है। खबर के मुताबिक, प्रदीप कुमार बेहरा उर्फ नेथा का परिवार क्योंझर में रहता है जबकि वह जोड़ा में अकेला रह रहा था। कालापहाड़ निकट घर में रह रहा था।

बीते दिनो प्रातःकाल करीब 7 बजकर 40 मिनट के आसपास मे प्रदीप बेहरा के एक दोस्त उनके घर बुलाने गए तो घर के अंदर उनका लहूलुहान शव पड़ा देखा। तुरंत जोड़ा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिल जाने के बाद जोड़ा पुलिस। घटना स्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। प्रदीप बेहरा की हत्या धारदार हथियार से गरदन काट कर की गई। वैज्ञानिक टीम ने घर के अंदर से एक बाल्टी बरामद की है और अन्य नमूने एकत्र किये हैं। माना जा रहा है कि हत्यारे ने हत्या करने के बाद खून से सने हाथ इसी बाल्टी में धोये थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।जोड़ा क्षेत्रवासियों मे घटना को लेकर काफी आक्रोश है। जोड़ा और बड़बिल शहर में आए दिन कुछ न कुछ दुर्घटनाए घटित होती आ रह रही हैं। अब देखना यह है,कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।