सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बेस कैंप स्थित शिव मंदिर के चारदीवारी के उपर धाराशाही होकर गिरा विशालकाय पेड़ ,परंतु गिरे पेड़ को हटाने वन विभाग कर्मचारी नही आऐ । आखिर में स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ की कटाई छटाई की। आपको बता दे कि एक महिने पहले पूर्व तेज आँधी के कारण शिवमंदिर निकट एक विशालकाय पेड़ धाराशाही हो गया,जिसके कारण मंदिर की चारदीवारी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने किरीबुरु सेल खादान प्रशासन एवं बोलानी वन अधिकारी को मौखिक रुप से सुचना दी थी।
यह भी पढ़े : खबर प्रकाशित होने के बाद बार-बार बिजली कटने की समस्या से लोगों को मिली निजात
परंतु एक महिने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी वन कर्मचारि या,किरीबुरु सेल प्रशासन की ओर से कोई नही आया । आपको यह भी बताते चले कि ओडिशा झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के बेसकैंप स्थित शिवमंदिर में झारखंड, ओडिशा दोनो राज्यो के श्रद्धालु मंदिर आकर पुजा अर्चना करते है।