March 19, 2025 5:20 pm

बजट स्वागत योग्य कदम है ,जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है – हरे राम सिंह

हरे राम सिंह पूर्व विधायक प्रतिनिधि

सोशल संवाद / डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा आज देश में भारत सरकार के माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन जी के द्वारा लाया गया बजट स्वागत योग्य कदम है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

यह भी पढ़े : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय बजट 2025 का किया स्वागत, बजट को बताया- लोक कल्याणकारी, दूरदर्शी और राष्ट्र को समर्पित बजट

यह सरकार ने जो मिडिल क्लास के लिए 12 लाख तक की आय में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना यह बहुत बड़ा राहत कदम है। मिडिल क्लास के लिए देश के इतिहास में पहली बार कोई वित्त मंत्री ने इतनी बड़ी राहत दी है। जिससे मिडिल क्लास के लोगों को बहुत बड़ा राहत है।

छोटे व्यापारियों को 5 करोड़ तक की कर्ज का प्रावधान देना यह ग्रास रूट के विकास की रेखा है जो बहुत ही लोगों के लिए विकास के मार्ग का प्रशस्त रास्ता खुलेगा यह सरकार ने केवल कार्पोरेट की सरकार नहीं है यह साबित कर दिया है।

स्टार्ट अप के लिए 10000 करोड़ तक का प्रावधान रखना यह बजट ने युवाओं को रोजगार का एक सृजन तैयार कर दिया है जिसमें युवाओं के लिए नए मार्ग का रास्ता तैयार है इससे देश में चौमुखी विकास का रास्ता खुलेगा । नौकरी पेशा करनेवाले को बड़ी राहत ये सरकार ने दिए है ITR में 10 लाख की सीमा बढ़ाना और TDS में 6 लाख की सीमा बढ़ाना भी बहुत बड़ी राहत दी गई जिसका मै स्वागत करता हूं।

किसान क्रेडिट कार्ड 3 लाख से बढ़कर 5 लाख तक कर देना यह सरकार किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत दी है। यह सरकार मिडिल क्लास को बहुत बड़ी राहत दी है हर क्षेत्र में सरकार ने हर वर्ग के लिए यह स्वागत योग्य बजट पेश किया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने