सोशल संवाद / डेस्क (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थली देवघर जिले के जसीडीह थाना से एक किलोमीटर की दुरी पर स्थित पागलबाबा आश्रम में बीते देर रात्रि में चोरो ने आश्रम में घुसकर चाँदी के राधाकृष्ण की मुर्ति, चाँदी के मुकुट, खड़ाऊं, सहित दो दान पेटी के ताले तोड़कर नगदी रू.लेकर रफूचक्कर हो गए ।दान पेटी मंदिर से 50मीटर की दूरी पर गौसाला परिषद मे फेकी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चाँदी के आभूषण की किमत लाँखो रू. की होगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर में सीसी कैमरा लगा हुआ था,परंतु वो शायद काम नही कर रहा या बंद पड़ा था। चोरी की घटना की जाँच में जसीडीह पुलिस जुट गई। आगे देखा जाएगा कि पुलिस प्रशासन चोरी की घटना का उदभेदन कर पाती है,या नही। आपको बता दे कि मंदिर में 20फरवरी 1967से लगातार चौबीस घंटे हरी नाम कीर्तन होते आ रहा है। रात्रि पहर में भी दो लोग ढोलक बजाकर हरीनाम कीर्तन करते है। क्षेत्रवासियों के मन में एक प्रश्न उठता है कि जब कीर्तन में लोग थे,तो उन्होंने चोर को कैसे नही देखा।