December 19, 2024 5:29 am

चंदन,शंभू मित्तल एवं मित्तल प्रमोटर के विरुद्ध मामले में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने संज्ञान लिया

चंदन,शंभू मित्तल एवं मित्तल प्रमोटर के विरुद्ध

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: शास्त्री नगर कदमा के मित्तल प्रमोटर के प्रोपराइटर चंदन मित्तल एवं उनके पिताजी शंभू प्रसाद मित्तल के खिलाफ जमशेदपुर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने धोखाधड़ी एवं जीवन को खतरे में डालने मामले में संज्ञान लिया है। इन तीनों के खिलाफ अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 288 406 417 418 420,506,34 IPC के तहत सुनवाई होगी। वादी सुभ्रो बनर्जी की ओर से अदालत में पक्ष वकील सुधीर कुमार पप्पू रख रहे हैं।

वकील सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार मित्तल प्रॉपराइटर एंड डेवलपर ने कदमा उलियान में एएम कुंज फ्लैट का निर्माण किया। वादी सुभ्रो बनर्जी ने 36 फ्लैटों में से एक लिया। लेकिन इकरारनामा के मुताबिक फ्लैट में सामग्री का प्रयोग नहीं हुआ और दीवार में क्रैक शुरू हो गया। सभी फ्लैट वासियों का मकान क्रेक हो गया है जो इस केस में गवाही दी है वादी ने जिला प्रशासन में शिकायत की और जांच में साबित हुआ कि घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है।

रिपोर्ट के पाते ही वादी ने अदालत की शरण ली और शिकायत वाद दर्ज कराया। अदालत ने उस शिकायत के आधार पर कदमा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया। पुलिस ने साक्ष्य की कमी बताते हुए अंतिम प्रपत्र दाखिल किया। जिस पर वादी की ओर से प्रतिरोध याचिका दाखिल की गई जिसे सुनवाई के लिए अदालत ने स्वीकार कर लिया। सभी गवाहों को सुनने के उपरांत अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के खिलाफ पेशी का नोटिस जारी कर दिया और सुनवाई की तारीख 17 अगस्त मुकर्रर कर दी है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर