सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के राज्य को नशा मुक्त बनाने की बयान पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के गृह जिला सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर में ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है इस नशे की लत में न जाने कितने युवा बर्बाद हो चुके हैं और न जाने कितनी माओं ने बेटा तो कितनों ने अपना पति को खोया है। इतना ही नहीं आए दिन आदित्यपुर क्षेत्र में लूट हत्याएं जैसे संगहीन घटनाएं घट रही है,जिला प्रशासन और राज्य सरकार इन सारी घटनाओं को रोकने में विफल है। तो सरकार राज्य को कैसे नशा मुक्त बनाएंगे ये बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़े : ऑनलाईन गेमिंग के दुष्प्रभाव से बचाने को ग्राहक पंचायत ने सेलिब्रेटियों को लिखा पत्र
इस वर्तमान राज्य सरकार से नशा मुक्ति अभियान की उम्मीद करना बेमानी होगी। सरकार की नशा मुक्ति अभियान सिर्फ विज्ञापन तक में ही सीमित है।