सोशल संवाद/डेस्क: एमटीएमएच जमशेदपुर के निदेशक डॉ कोशी वरगिस, प्रशासनिक प्रमुख डॉ बी पी सिंह और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ चटर्जी ने जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन के प्रांगण का दौरा किया।
बीते कुछ वर्षों में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सेवा ग्रामीण इलाक़ों के रोगियों के लिए विशेष रूप से शुरू की जाएगी।
ये भी पढे : ब्लूटूथ हेडफोन कितना घातक जान कर चौक जायेंगे आप
आने वाले 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर होगी शुरुआत। ईडीयन रेड क्रॉस के प्रांगण स्थित भाभा आरोग्य केंद् में चिकित्सक कैंसर रोगियों की प्राथमिक जाँच करेंगे। उस दिन कैंसर जाँच शिविर भी आयोजित होगी। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल मेहेरबाई टाटा कैंसर अस्पताल के ओपीडी केंद्र का विधिवत उद्घाटन करेंगे। फ़ीडर क्षेत्र में संभावित रोगियों की संख्या के आधार पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि महीने में कितनी बार ओपीडी केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक आकर अपनी सेवा देंगे।
कुणाल षडंगी ने इस पहल के लिए टाटा मेहेरबाई कैंसर अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।