सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप अंतगर्त एसबीआई ब्रांच परिसर से सटे एटीएम मशीन खराब होने के वजन से बीते दो महिने से बंद था, जिसकी खबर सोशल संवाद ने प्रमुखता लेते हुऐ खबर प्रकाशित किया एवं समाजसेवियो ने एसबीआई के अधिकारी ऐक्स हेंडल पर उच्च अधिकारियों को समस्या की शिकायत की थी,जिसके फलस्वरूप 20सितंबर को नये एटीएम मशीन लाया लगा

ये भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम: कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बैठक, सोमेन सोरेन की जीत की रणनीति
परंतु वो तकनीकी प्रोब्लम के कारण एटीएम चालू नही हो पाया।पुनः सोशल संवाद ने बंद एटीएम का खबर प्रकाशित किया। बोलानी एसबीआई के ब्रांच मैनेजर के भरपूर प्रयास से एटीएम मशीन का खराबी दूर कर गुरूवार से एटीएम चालू किया गया।एटीएम चालू हो जाने से समाजसेवी केसरी प्रसाद तिवारी, मानवाधिकार परिसद के नवी अहमद ने सोशल संवाद, ब्रांच मैनेजर बोलानी एसबीआई को धन्यवाद दिया।








