[wpdts-date-time]

बोलानी थाना क्षेत्र के लोरसदा के खेल मैदान मे प्रथम “वीजू पटनायक नाक आउट फुटबॉल टूनामेंट” का आयोजन बोलानी ग्राम पंचायत द्वारा किया गया

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : जोड़ा प्रखंड के बोलानी थाना क्षेत्र के लोरसदा के खेल मैदान मे प्रथम “वीजू पटनायक नाक आउट फुटबॉल टूनामेंट “का आयोजन बोलानी ग्राम पंचायत द्वारा किया गया था। दो दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट मे बोलानी एवं आसपास क्षेत्रो के कुल 32टीमो ने हिस्सा लिया। सभी टीमो के खिलाड़ीयों ने एक से बढ़कर एक खेल प्रदर्शन कर दर्शकों को ताली बजाने पर बाध्य किया। दो दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलानी लौह अयस्क खादान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित होकर विजेता टीम के साथ साथ बेहतर खेल प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया।

इस टुनामेट मे बोलानी ,बालागोडा ग्राम पंचायत के पंचायत मेबर,सरपंच एवं समाजसेवी उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।दो दिवसीय टूनामेंट मे  जय माँ काली बोलानी  के टीम  ने मार्निग स्टार एफएम को हराकर प्रथम विजेता का खिताब जीता।विजेता टीम को 50हजार रू.नगद राशी के साथ एक ट्राफी प्रदान की गई।उपविजेता टीम को  40हजार नगद राशि एवं एक ट्राफी दी गई।टुनामेट के समापन पर मुख्य अतिथि ने विजेता, उपविजेता सहित सभी टीमो के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

दो दिवसीय फुटबॉल टुनामेट मे लोसदा फुटबॉल मैदान खेल प्रेमीयो एवं ग्रामीण जनो से भरा हुआ था।विदित हो कि खनिज संपदा परिपूर्ण बोलानी एवं आसपास क्षेत्र मे फुटबॉल, क्रिकेट जैसे खेलो के बेहतरीन खेलाड़ियो से भरा परा है।राज्य सरकार एवं जिला अधिकारीयो के उदासीनता के कारण खेलने की कला पंचायत क्षेत्रो मै ही दम तोड़ देती है।अगर सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग इन खिलाड़ियों को मिले तो यै देश ही नये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम उचा कर सकते है।

Our channels

और पढ़ें