October 15, 2024 3:43 am

बालू फ्री देगी सरकार, ढुलाई की व्यवस्था खुद करनी होगी…मुफ्त बालू लेने के लिए पढ़ें डिटेल

बालू फ्री देगी सरकार

सोशल संवाद / झारखंड : राज्य में व्यक्तिगत उपयोग के लिए फ्री बालू उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेएसएमडीसी ने गैर आयकरदाताओं को सूचित किया है कि वे जेएसएमडीसी की वेबसाइट पर जाकर बालू की बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन सबसे जरूरी सूचना यह है कि बालू जिस स्टॉक से लेने के लिए बुकिंग करायी जायेगी। वहां से बालू लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था लाभुक को खुद करनी होगी।

यह भी पढ़े : 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिलेगा आज से, घरेलू उपभोक्ताओं की होगी मीटर रीडिंग

जो भी व्यक्ति मुफ्त बालू लेना चाहते हैं उन्हें  www.jsmdc.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस बेवसाइट पर ‘ऑनलाइन सैंड बुकिंग’ में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। ‘ऑनलाइन सैंड बुकिंग’ को क्लिक करने पर आवेदनकर्ता को रजिस्टर फॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। मांगी जाने वाली सूचनाओं को भरने के बाद आवेदनकर्ता का पासवर्ड जारी होगा। मोबाइल नंबर और पासवर्ड लॉग इन करने के बाद रसीद जेनरेट होगी। लाभार्थी को बालू ले जाने के लिए अपने वाहन का इंतेजाम खुद करना होगा। अगर आप बालू लेना चाहते हैं तो आपको गाड़ी लेकर जानी होगी।

ध्यान रहे बालू सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो गैर आयकरदाता हो, यानी जो राज्य में इनकम टैक्स नहीं देते हैं। लाभुक कोई थोक या अधिकृत डीलर नहीं हो। सरकार लाभुकों को सिर्फ अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए बालू देगी, किसी भी कमर्शियल यूज के लिए आप सरकार से मुफ्त बालू नहीं ले सकते हैं। भविष्य में जांच के दौरान यदि पाया गया कि वह आयकर देता है, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी हो सकती है। इस योजना के तहत आवेदन करने वालों को 2000 सीएफटी बालू मिलेगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी