---Advertisement---

लौहनगरी जमशेदपुर में मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित भव्य कावड़ यात्रा ऐतहासिक भक्ति का संगम और एकता का परिचय

By Riya Kumari

Published :

Follow
The grand Kavad Yatra organized by Marwari community in the steel city Jamshedpur is a confluence of historical devotion and introduction of unity

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सावन मास के पवित्र महीने में सोमवार का दिन मारवाड़ी समाज के पूर्वी सिंहभूम जिले के कोने कोने से पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया, जो लौहनगरी जमशेदपुर में ऐतिहासिक भक्ति का संगम के साथ-साथ मारवाड़ी समाज की एकता का परिचय भी था। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर एवं मारवाड़ी समाज, काशीडीह द्वारा संयुक्त तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 1000 कावड़ियों ने संकल्प के साथ भाग लिया, जो स्वर्णरेखा नदी मानगो से जल उठाकर पुराने कोर्ट से बंगाल क्लब, साकची बड़ा गोलचक्कर, रामलीला मैदान होते हुए 2.5 किलोमीटर की यात्रा तय कर श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : तीसरी सोमवारी पर महादेवशाल धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कावड़ यात्रा में छोटे बच्चों सहित महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने बोलबम बोलबम के जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। कांवड़ यात्रा में शिव परिवार की झांकी एवं काली मां, राधा कृष्ण, भूत प्रेत की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसे देखने के लिए यात्रा के रूट में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह- जगह कांवड़ यात्रा में मौजूद शिवभक्तों पर इत्र एवं पुष्पों की वर्षा की गई। श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर पहुँचने पर सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलार्पण किया एवं महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ।

इस कावड़ यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए और कावड़ियों को संबोधित करते हुए शिव की महिमा एवं कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से लोगों में धर्म की स्थापना होती हैं। उन्होंने बताया मारवाड़ी समाज हमेशा धर्म के कामों में आगे रहता है और मारवाड़ी समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगें। जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि ये कांवड़ यात्रा भक्ति के साथ-साथ मारवाड़ी समाज की एकता का परिचय भी है। उन्होंने बताया कि वे समाज के पैसे से ऐसे कार्यक्रम करेंगें जो समाज में एक संदेश भी दे और मानव जाति पर भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राथना की। कार्यक्रम को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव विनोद जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने किया।  

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर कमिटी, मारवाड़ी समाज, काशीडीह,  टाटानगर बासुकीनाथ काँवरिया मंडली(DDM) के सुरेश हरनाथक एवं सदस्यगण, मारवाड़ी सम्मेलन के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, पुरुषोत्तम देबुका, मनोज कांवटिया, नागरिक सुरक्षा की टीम एवं जिला प्रशाशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कावड़ यात्रा में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, संगठन महासचिव सुरेश सोंथालिया, संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया, संयुक्त महामंत्री भोला चौधरी, संयुक्त महामंत्री विमल अग्रवाल, आलोक चौधरी,  अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, सुशील रामरायका, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल गुड्डू, अंकित मोदी, प्रमोद सरायवाला, अशोक खंडेलवाल, कमल लड्ढा, लाला जोशी, पवन अग्रवाल पप्पी, मालीराम अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण बंसल पप्पू, नटवर मोदी, लाला गड़वाल, सीए विनीत मित्तल, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, आनंद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, अमित सरायवाला, संगीता शर्मा, राखी शर्मा, अंशु अग्रवाल, ममता मित्तल, अन्नपूर्णा मिश्रा, प्रीति जवानपुरिया, सोनिया जवानपुरिया, माया बंसल, पुष्पा मूनका, रूपा मूनका, आदि भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने भागीदारी दर्ज कराई।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version