सोशल संवाद/डेस्क : आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की शहर के लगभग सभी अस्पतालों में बेड नही है अभी अस्पतालों में मरीज तड़प रहे है डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है मंत्री करे वैकल्पिक व्यवस्था अन्यथा स्थिति और भयावह होने की संभावना है ,वायरल बुखार अप्रत्यासित रूप से फैला रहा है और लोग अस्पताल दौड़ रहे है लेकिन निराशा हाथ लग रही है कोई सुनवाई नहीं हो रहा है एसे में सरकार को सरकार की चुप्पी और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का उदाशीन रवैया शहर को सोचने समझने पर मजबूर कर दिया है.
आखिर कब निंद्रा में सोई सरकार जगेगी , और कब होगा राज्य के गरीब बे सहारो मरीजों का इलाज खासकर ग्रामीण इलाके जैसे बोड़ाम , पटमदा , डुमरिया, घोड़ाबांधा, जादूगोड़ा, मुसाबनी और आसनबानी जैसे सुदूर ग्रामीण इलाके के मरीज आकर सड़क पर तड़प रहे है और उनका पैरवीकार भी नही है जो इस राज्य के लिए दुर्भाग्य है ,जल्द ही सरकार इस गंभीर विषय पर और इस व्यवस्था पर सुधार अन्यथा वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी को इस्तीफा दे देना चाहिए ।