सोशल संवाद/डेस्क : पश्चिम बंगाल में गिरती कानून व्यवस्था और पहचान कर केवल हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मूलभूत अधिकारों के हनन संग नारी शक्ति संग हो रहे व्याभिचार के बावजूद मौन व्यवस्था के विरुद्ध वहा के सरकार को बर्खास्त करने एवम राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुऐ विश्व हिंदू परिषद् धर्मप्रसार के नेतृत्व में आज शहर के हिंदू समाज ने राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन उपायुक्त महोदय के माध्यम से भेजवाया।
इस प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से धर्मप्रसार जिला प्रमुख साई पद्मजा, सह प्रमुख विवेक सिंह, धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख हर्ष यादव, परावर्तन सह प्रमुख चंद्रशेखरजी, परियोजना सह प्रमुख दिलीप जी, विहिप मातृशक्ति जिला सह प्रमुख वंदनाजी, नगर मंत्री आदित्य जी, सह मंत्री अभिषेक जी, बजरंगदल नगर संयोजक शुभम जी, विशाल जी, उदित एवम सनोज जी संग भारी संख्या में विभिन्न हिंदूवादी संगठन के लोग मौजूद थे।