October 15, 2024 3:21 am

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सवार हुए दो दोस्तों की आखिरी यात्रा

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सवार हुए दो दोस्तों की आखिरी यात्रा

सोशल संवाद / डेस्क : हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 सीएसएमटी मेल में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सवार हुए राउरकेला के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले दो दोस्तों की यह आखिरी यात्रा साबित हुई. राउरेकला के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 37 वर्षीय अजीत कुमार सामल उर्फ लुभ्भा व 27 वर्षीय पी विकास राव दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे. पी विकास राव जमशेदपुर स्थित एक स्पा में मैनेजर के पद पर काम करता था.जबकि उसका दोस्त अजीत कुमार सामल विभिन्न प्रकार के सामानों को लाकर बेचा करता था. काम के सिलसिले से ही अजीत कुमार सामल अपने दोस्त पी विकास राव के पास गया था और दोनों दोस्त हावड़ा-मुंबई मेल में टाटानगर से राउरकेला के लिए यात्रा कर रहे थे. दोनों ट्रेन के एसी कोच संख्या बी-4 में सवार थे. जिस वक्त घटना घटी उस वक्त दोनों ट्रेन के कोच में शौचालय के समीप बैठे थे.

यह भी पढ़े : अनुराग बोले-जिसे जाति का पता नहीं, वे जाति-जनगणना चाहते हैं:राहुल का जवाब- मुझे गाली दी, माफी नहीं चाहिए, हंगामा

घटना के दौरान ट्रेन की एक बोगी दूसरे बोगी पर चढ़ जाने के कारण दोनों बुरी तरह दब गये. जिससे दोनों के सिर व शरीर में गंभीर चोटें लगने से दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद किसी तरह ट्रेन के कोच को काटकर दोनों का शव बाहर निकाला गया था. इधर घटना की सूचना मिलने से राउरकेला के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र व दोनों मृतक के जान पहचानों में शोक की लहर दौड़ गई. दुर्घटना में मरने वाले दोनों दोस्त के शव को पहले चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां दोनों के शव को शीतगृह में रखा गया था. इसके बाद परिजनों के आने पर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.मोबाइल पर फोटो देखकर हुई मृतक की पहचान

हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन दुर्घटना में मरने वाले अजीत कुमार सामल व पी विकास राव की पहचान दुर्घटना के बाद कई सोशल मीडिया पर जारी हुये फोटो से पहचान हुई. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अहले सुबह ट्रेन दुर्घटना की खबर मिली, कई सोशल मीडिया पर जारी हुये फोटो से दोनों की पहचान हो सकी. इसके बाद दोनों मृतक के परिजन व राउरकेला से लगभग 16-17 गाड़ियों में सड़क मार्ग से दोनों के लगभग 40 से अधिक की संख्या में लोग चक्रधरपुर पहुंचे थे. मृतक के साथियों ने बताया कि अजीत कुमार सामल विवाहित था और उसके दो बच्चे भी हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी