सोशल संवाद/ डेस्क: जमशेदपुर शहर की दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का मामला विधानसभा में उठाया गया है। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सवाल उठाते हुए इस परियोजनाओं को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता का आरोप लगाये है, पूर्णिमा साहू ने कहाँ की शहर की जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने वाली ये योजनाएं 2019 में शिलान्यास के बाद भी अब तक अधर में लटकी हुई हैं। इस मुद्दे को मंगलवार को विधानसभा में विधायक पूर्णिमा साहू ने उठाते हुए सरकार से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की।
यह भी पढ़ें :सरयू राय ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में की श्री गणेश और चक्र की पूजा
विधायक साहू ने कहा कि भुईयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (NH-33) तक फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण और अन्ना चौक से गोविन्दपुर तक 1540 मीटर लंबे 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर की परियोजनाएं जमशेदपुर के लिए बेहद जरूरी हैं। इनके पूरा होने से न केवल शहर को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि भारी वाहनों का आवागमन भी शहर से बाहर होगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र राज्य सरकार को भारी राजस्व देता है, लेकिन इसके बावजूद सड़क परियोजनाओं को लेकर सरकार की गति बेहद धीमी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामले को जल्द निष्पादित करने और दूसरी सड़क परियोजनाओं को तुरंत शुरू करने के लिए सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए।
विधानसभा में सरकार ने जानकारी दी कि भुईयाडीह-लिट्टी चौक से मिलाई पहाड़ी (NH-33) पर स्वर्णरेखा नदी के ऊपर पुल निर्माण की संशोधित योजना पर कार्य शुरू करने की दिशा में तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं, अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना संवेदक कंपनी द्वारा अदालत में वाद दायर किए जाने के कारण फिलहाल न्यायालय के विचाराधीन है।








