March 16, 2025 3:02 pm

स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रान्त की प्रांतीय परिषद की बैठक तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में सम्पन्न हुआ

स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रान्त की प्रांतीय परिषद की बैठक

सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रान्त की प्रांतीय परिषद की बैठक तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में सम्पन्न हुआ जिसमें राज्य के 24 जिलों से 54 दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रत्येक जिले के संयोजक, विभाग स्तरीय कार्यकर्ता एवं प्रान्त के दायित्व वाले कार्यकर्ता जन अपेक्षित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता , राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्जन कर हुआ।

यह भी पढ़े : नीतीश कुमार के जन्मदिन पर सुशासन विमर्श का आयोजन

बैठक में कार्यकर्ताओं का कौशल विकास, उनके अंदर देशप्रेम एवं संगठन के प्रति समर्पण भाव कैसे बढ़े, स्वदेशी मेला, स्वावलंबी भारत अभियान, भारत की टोटल फर्टिलिटी रेट में गिरावट और संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य मार्गदर्शक मंच के अखिल भारतीय सह संगठक श्रीमान सतीश कुमार जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में कार्यकर्ता का कौशल विकास तब संभव है जब वो प्रवास करे, अपने विचारों को समझे और समझाने की कला सीखे और उनका संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक दिन एकांत चिंतन करें। उन्होंने कहा कि देश के हरेक नागरिक का अधिकार है गुणवत्तापूर्ण जीवन जो केवल गुणवत्तापूर्ण रोजगार से आएगी। और गुणवत्तापूर्ण रोजगार का एक ही माध्यम है उद्यमिता।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता स्वदेशी विचारो का प्रचार प्रसार अपने घर से करें तभी जा कर समाज भी आपकी बातों का अनुशरण करेगा। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती के लिए समूह में युवा, महिला एवं बुजुर्ग की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बतलाया। उन्होंने स्वदेशी विचारों का प्रमुख प्रचार के माध्यम में स्वदेशी मेले को रखा। देश भर में कुल 144 मेलों में आये लगभग 48 लाख जनता ने अपने विचारों को समर्थन दिया। उन्होंने युवाओं को उद्यमिता अपनाने हेतु और मार्गदर्शन करने हेतु झारखंड के प्रत्येक ज़िलों में चल रहे स्वावलंबन केंद्र को और सक्रिय बनाने की बात कही।

माननीय सतीश जी ने WHO की कुल प्रजनन दर की न्यूनतम मानक 2.1 के आंकड़ों को इंगित करते हुए कहा कि पहली बार भारत की प्रजनन दर विश्व मानक से कम हुई है। ऐसे में भविष्य में हमारे देश मे युवाओं की कमी हो जाएगी और हमारा मानना है कि युवा ही देश निर्माण की गति को बढ़ावा देंगे और उसे बनाये भी रखेंगे। इसीलिए उन्होंने देश के नागरिकों से कम से कम 3 बच्चे रखने का आग्रह किया।

बैठक में अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदे शंकर जी, छेत्रिय संगठक अजय उपाध्याय, छेत्रिय सनयोजक अमरेन्द्र सिंह और प्रान्त संयोजक राजेश उपाध्याय जी ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

बैठक में मनोज सिंह, अंजनी सिन्हा, ज्ञानदेव टुड्डू, मनोज कुमार , विष्णु सिंह, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, हिमांशु कुमार, अनिल राय, संजीत प्रामाणिक, देव कुमार, मनोज सकुजा, संजीत सिंह, मुकेश ठाकुर, विकास साहिनी इत्यादि दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने