सोशल संवाद/रांची : आज झारखण्ड के डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, विनोवा भावे विश्वविद्यालय हज़ारीबाग, विनोद विहारी महतो विश्वविद्यालय धनबाद, नीलाम्बर- पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू इत्यादि के सैकड़ो अवश्यकता आधारित व्याखाताओ (NBL) ने प्रो. दशरथ प्रसाद, प्रो. डॉ. त्रिभुवन प्रसाद शाही, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजेंदर प्रसाद, डॉ. संजू कुमारी, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. सुनीता सिन्हा, डॉ. आभा कुमारी के नेतृत्व में झारखण्ड विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से विधायक प्रदीप यादव द्वारा विधानसभा में प्रभावशाली एवं तर्कपूर्ण बहस के द्वारा सरकार की ओर से जवाब दे रहे उच्च शिक्षा मंत्री, सुदिव्य कुमार के द्वारा जपस्क परीक्षा में वेटेज देने का आश्वाषण पर अति प्रश्न हो कर सभी ने विधायक के रांची स्थित सरकारी आवास में स्वागत किया और सबों ने उनका और सरकार का धन्यवाद दिया है।
अवश्यकता आधारित व्याखाताओ के मामले विधानसभा में प्रश्न उठाने पर विधायक का किया स्वागत
Published :
