सोशल संवाद / जमशेदपुर : सबसे पहले सुबह 10 बजे फ्रंट एक्सल क्षेत्र में पूजा की गई । उसके उपरांत रियर एक्सल में और अंत मे एचबीटीएल प्रांगण में पूजा अर्चना किया गया। ताकि नए वित्तीय वर्ष में अच्छी तरह से गाड़ियां बने और यह वित्तीय वर्ष पूर्ण रूपेण लाभकारी रहे ।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर में विश्व आत्मकेंद्रितता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
इस पूजा अर्चना में यूनियन के महामंत्री श्री आरके सिंह और पूरे ऑफिस वेययर उपस्थित रहे वहीं कंपनी के सभी वरीय पदाधिकारी इसमें मुख्य रूप से ऐ के दास, सुभासिष दास, राजीव बंसल, गुलाम मंडल, डॉक्टर पदन आदि लोग शामिल रहे । प्लांटेड श्री सुनील कुमार तिवारी शहर से बाहर होने के वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूजा अर्चना का अवलोकन कर अपनी उपस्थिति दर्ज किया।