March 22, 2025 8:39 am

सिंहभूम चैम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों का सत्र 2023-25 के लिये नई उर्जा के साथ हुआ आगाज

सोश्ल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सत्र 2023-25 के लिये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों का मिलन समारोह चुनाव उपरांत संपन्न हुआ।  मिलन समारोह में सत्र 2023-25 के लिये निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने पूर्व अध्यक्षों मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, अशोक भालोटिया के समक्ष अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिये एक नये लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ  नये सत्र का आगाज किया। तत्पश्चात् सत्र 2021-23 के लिये तैयार चैम्बर स्मारिका का विमोचन भी किया गया।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।

अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि 72वीं आमसभा और सितंबर महीने में आयोजित सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को पुराने पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों के द्वारा कार्यभार सौंपने की परंपरा रही है।  जिसके तहत मिलन समारोह का आयोजन कर इस स्वस्थ परंपरा को जारी रखते हुये चैम्बर में मिलन समारोह का आयोजन किया। तत्श्चात् चैम्बर स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं पूर्व अध्यक्षों मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, अशोक भालोटिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरू की।

इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि सदस्यों ने जिस उद्देश्य से सदस्यों ने भारी समर्थन के साथ हमें कार्यभार सौंपा है उसमें हम सबों को खरा उतरना है और नई उर्जा के साथ व्यापारी एवं उद्यमियों के हित में काम करते हुये चैम्बर को नई उंचाईयों पर ले जाना है।  इस दौरान हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए चैम्बर की गरिमा को बनाये रखना और व्यापारी उद्यमियों की समस्याआंें के निराकरण हेतु एकजुटता के साथ खड़े रहना।

कार्यक्रम में चैम्बर की नई स्मारिका का विमोचन भी उपस्थित पूर्व अध्यक्षों के हाथों किया गया।  जिसके संपादक सीए सुगम सरायवाला एवं संपादकीय टीम दीपक अग्रवाल (रामुका), बजरंग अग्रवाल, भरत मकानी, सुधीर सिंह, अंशुल रिंगसिया ने स्मारिका में कार्यसमिति द्वारा सत्र 2021-23 के किये गये उपलब्धि भरे कार्यक्रमों का पूरा विवरण दिया है तथा साथ ही जमशेदपुर शहर की खासियतों का भी जिक्र इसमें किया गया है। चैम्बर स्मारिका के सफलता पूर्वक तैयार करने के लिये इन्हें बैच पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

मिलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने अपने संबोधन में कहा इस तरह का समारोह चैम्बर की स्वस्थ परंपरा को दर्शाता है कि हमसब व्यापारी उद्यमी हमेशा एकजुट हैं, चैम्बर के प्रति हमारी जिम्मेदार हमेशा बनी रहेगी, चाहे पद पर रहें या न रहें। पूर्व अध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि चैम्बर चुनाव स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा के तहत संपन्न होता रहा है और इसमें जीत हार बनी रहती है लेकिन सदस्य हमेशा चैम्बर के हित काम करता रहा है।  नवनिर्वाचित कमिटि अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व और भी अच्छा कार्य करेगी यह हमसबों को विश्वास है।

पूर्व अध्यक्ष ने निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया एवं अशोक भालोटिया ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ व्यापारी एवं उद्यमी हित में आगे कार्य करने के लिये शुभकामनायें दी। मानद महासचिव मानव केडिया ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया।

इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी, सचिव उद्योग विनोद शर्मा, सचिव वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल,  मनोज गोयल, अनंत मोहनका, प्रदीप गुप्ता, आकाश मोरी, रमेश अग्रवाल, इन्द्रजीत बिन्द्रा, मोहित मूनका, रोहित काबरा, अभिषेक काबरा, सुगम सरायवाला, सुमन नागेलिया, हर्ष अग्रवाल, शुभम सेन, दीपक रामुका, पवन नरेडी, मुकेश मित्तल जुगसलाई, बजरंग अग्रवाल, सुधीर सिंह, उमेष खीरवाल, आनंद चौधरी, सौरभ संघी, बी.एन. शर्मा, राजेश अग्रवाल रिंगसिया, मनोज चेतानी, कौशिक मोदी, राजेश लोधा, अजय भालोटिया, दीपक चेतानी, रोहित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अशोक गोयल, मनीष गोयल, दिलीप कांवटिया, सीए पीयूष गोयल, विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने