---Advertisement---

यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU )के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से हुई प्रदर्शन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU )के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से हुई प्रदर्शन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU )के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से हुई प्रदर्शन के सफल आयोजन के पश्चात हमारा दूसरा प्रदर्शन सांकची आई होस्पिटल के समीप किया गया । हमारी न्यायसंगत एवं मुख्य मांगें .. बैंको में पर्याप्त कर्मचारीयों एवं अधिकारियों की नियुक्ति।आर.बी.आई,डी.एफ.एस, सेबी, नाबार्ड, फाइनेंस मिनिस्ट्री और स्टोक एक्सचेंज की तरह बैंको में भी पांच दिवसीय कार्य दिवस हो। कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिनिधि को निदेशक मंडल में शामिल करना।

यह भी पढ़े : बनारस – तिरुपति वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन

लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण। सेवानिवृत्ति के पश्चात केन्द्रीय कर्मियों की  तरह ग्रेच्युटी की राशि  25 लाख की जाए। बैंक कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ दुर्व्यवहार और हिंसा पर रोक लगाई जाए। पी.एल.आई.भुगतान प्रणाली में आवश्यक सुधार और भेदभावपूर्ण रवैया समाप्त की जाए। बैंको में शिक्षुओं(अप्रेंटिस और कान्ट्रेक्ट) संविदा भर्ती की जगह स्थायी कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। सरकारी बैंकों को मजबूती प्रदान करने की नीति बनाई जाए, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बैंक कर्मचारी और अधिकारी आज अपनी जायज़ मांगों एवं समाज में व्याप्त बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए तैयार हैं।

 जमशेदपुर UFBU के सभी घटक दलों के नेतृत्व और विभिन्न बैंकों के कामरेडों ने प्रदर्शन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदर्शन को सफल बनाने में UFBU जमशेदपुर के शीर्ष नेतृत्व कामरेड सुजय राय, कामरेड आर बी सहाय कामरेड रामजी प्रसाद कामरेड गौतम घोष कामरेड आंनद वर्मा ने संबोधित किया कामरेड सपन कुमार अदक ने नारेबाजी कर साथियों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शन में कामरेड पंकज सिंह,अजय कुमार झा, कविता, संतोष, कौशल किशोर, किंजल,रिशीकेश,पवन,बबन, मनोज, ज्वाला, संजय रविदास,पुनम चक्रवर्ती,सी के सिंह अंजू कुमारी, संजय सिंह, अरिन्दम बरूआ, निशांत चौधरी,पी शंकर विकास रजक, और अन्य साथियों ने प्रदर्शन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंत में संयोजक कामरेड रींटु रजक ने सभी साथियों को दिनांक 11/03/2025 संध्या 5.15 बजे बिष्टुपुर बैंक आफ बड़ौदा के समीप  होने वाली अगले प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की सलाह दी, एवं दिनांक 08/03/2025 को होने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को UFBU जमशेदपुर के सभी शीर्ष नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं दी ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट