March 22, 2025 7:55 am

सरायकेला जिले के उपायुक्त द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के जीर्णोद्धार प्रक्रिया की हुई जांच

सरायकेला जिले के उपायुक्त द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्टे

सोशल संवाद/सरायकेला(रिपोर्ट-दीपक महतो): जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने शिकायत के बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए भवन निर्माण विभाग एवं संवेदक को तत्काल कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने बताया कि स्टेडियम में लगे जालियों की दूरी को कम करने से स्टेडियम छोटा हो जाएगा. इसलिए इसे हटाना संभव नहीं है.

मगर मैदान में बालू और मिट्टी की गुणवत्ता सही नहीं है ठेकेदार को इसमे सुधार करने का निर्देश दिया गया है. स्टेडियम में जिस पेंट का प्रयोग किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं है. बढ़िया क्वालिटी के पेंट का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. जांच टीम में एसडीएम सुनील कुमार प्रजापति, जिला खेल पदाधिकारी, अमित कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य शामिल थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने