सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित एसबीआई ब्रांच परिसर से सटे एटीएम बीते दो महिने से बंद पड़ा है।बैंक ग्राहक एवं क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है ।आपको बता दे कि बोलानी के एसबीआई ब्रांच 10किलोमीटर ऐरिया का एकलौता बैंक है।

यह भी पढ़े : टाटा क्लासएज और टाटा स्टील ने खेल, रोमांच और शिक्षा से युवाओं के विकास की नई पहल
बोलानी एसबीआई का दो एटीएम है,जिसमे एक एटीएम टाउनशिप के मध्य बैंक परिसद से सटा हुआ है,एवं दुसरा एटीएम सेल बोलानी खादान के मुख्य गेट समीप है।टाउनशिप के बैंक परिसर से सटे एटीएम कक्ष का शटर दो महिने से बंद है,एवं खादान गेट निकट का एटीएम मे भी बीच बीच मे रूपये की निकासी बंद रहती है।








