---Advertisement---

टेल्को स्थित हिल व्यू स्कूल का सातवां वार्षिक खेलकूद प्रयोजन हुआ संपन्न

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : टेल्को  स्थित हिल व्यू स्कूल का सातवां वार्षिक खेलकूद प्रयोजन संपन्न हुआl जिस के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा सह जिला जन सूचना पदाधिकारि पूरबी सिंघभूम निरमाला कुमारी बरेलीया थींl विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मिथलेश सिंह यादव जी और एशिन मास्टर गोल्ड मेडलिस्ट एस. के. तोमर जी थेl

खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बैलून उड़ा कर किया गयाl उक्त खेलकूद प्रतियोगिता मैं हिल् व्यू स्कूल का ग्रीन हाउस ओवरऑल चैंपियन रहाl रेड हाउस रनर रहाl येलो हाउस को अनुशासन के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गयाl खेलकूद के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों ने ब्लैक बेल्ट आदर्श कुमार जी के नेतृत्व में ताइक्वांडो के माध्यम से बालिकाओं के स्वयं रक्षार्थ तकनीक का बेहतर प्रदर्शन किया गया जिसे काफ़ी सराहा गया lविद्यालय के छात्र छात्राओं ने योगा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l

मुख्य रूप से खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में हिल व्यू स्कूल के सचिव शाह आलम खान, संयुक्त सचिव रिज़वानउल्ला खान,कोषाध्यक्ष अशरफ सिद्दीकी, प्राचार्य लीना दास, उप प्रचारिया लुबना सिद्दीकी और सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहाl उक्त  खेलकूद प्रतियोगिता में समाजसेवी डॉ यूके सिंह, ताहिर, शाहिद परवेज़, अमानुद्दीन, सोहेल खान उर्फ़ राजू , तौहीद, मौलाना महमूद,अली अख्तर, आबिद, दारा, अफ़ान सल्फी, अल्तमश जॉनी, शोएब, एम अरशद आदि की गरिमामय उपस्थिति रहीl उपरोक्त वर्णित अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट