---Advertisement---

गुरुओं की शिक्षाएँ आज भी एकता और साहस का मार्ग दिखाती हैं : अमरप्रीत सिंह काले

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर: श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को नमन करते हुए शहीदों की अमर गाथा और गुरुओं की पावन परंपरा के स्मरणार्थ साकची कालीमाटी रोड पर सेवा शिविर लगाया गया। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के बीच चाय–नाश्ता और लंगर की सेवा से वातावरण “जो बोले सो निहाल- सत श्री अकाल” के जयकारों से गूंज उठा। गुरु तेग बहादुर जी के शब्द-कीर्तन से संगत भावविभोर हो उठी।

ये भी पढ़े : RBI ₹32,000 करोड़ के सरकारी बॉन्ड्स नीलाम करेगी:29 अगस्त को मुंबई में ऑक्शन होगा

इस अवसर पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने गुरु महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधर्म और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना एक जीवित समाज के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का जीवन त्याग, बलिदान और सेवा की अनूठी मिसाल है। शहीदी यात्रा हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज की सेवा में सदैव समर्पित रहने का संदेश देती है।

काले ने कहा, “गुरुओं और शहीदों की शिक्षाएँ आज भी समाज में एकता, साहस और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त करती हैं।”

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह एवं जयप्रकाश राय, समाजसेवी विकास सिंह, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह, समाजसेवी जितेन्द्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, सतनाम सिंह, जसपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जदयू नेता कुलविंदर सिंह पन्नू, साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, ब्रह्मर्षि समाज से सुधीर सिंह, भाजपा नेता कृष्णा शर्मा काली, मुंडा समाज से नंदलाल पातर, पान तांती समाज से उमाकांत दास, मिथिला समाज से धर्मेश झा एवं दिलीप झा, सतिंदर सिंह रोमी, यूपी संघ से रामकेवल मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राजपति देवी, बिपिन झा, पंकज वर्मा सहित विभिन्न समाजों एवं संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version