सोशल संवाद/डेस्क:जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला का कनेक्शन धनबाद से जुड़ा हो सकता है। शनिवार को झारखंड एटीएस ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आजाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली के ए ब्लॉक में छापामारी की है। इस दौरान को चार लोगों को विरासत में लिया गया है जिसमें तीन युवक और एक युवती शामिल है। इसके अलावा लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी और कई अन्य सामान भी जब्त किया है। मामला जेहादी विचारधारा फैलाने समेत अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है।
छापेमारी के दौरान घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। एटीएस की टीम द्वारा जिसे गिरफ्तार किया गया है उसमें से दो पति-पत्नी है जिनका नाम आएं और उसकी पत्नी का नाम शबनम है। इसके अलावा टीम ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं। इसके बाद टीम गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची। शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया रही है। इसी बीच आतंकियों के जारी स्केच से मिलते-जुलते दो लोगों को शुक्रवार की देर रात पटना में देखा गया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई और तीन टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कि. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन युवकों की पहचान की गई और फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट से उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद सामने आया कि तीनों युवक दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं।