सोशल संवाद/डेस्क : बाहुबली नेता अनंत सिंह ने आज यानी 14 अक्टूबर को मोकामा सीट से नामांकन कर दिया है। अनंत सिंह सफेद रंग की थार से नामांकन करने पहुंचे। नामांकन से पहले पूर्व विधायक ने लगभग 25 हजार समर्थकों को खाना खिलाया। समर्थकों के लिए सवा लाख गुलाब जामुन बनवाए गए थे।

ये भी पढ़े : Bihar Election बीजेपी की 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, कांग्रेस-RJD में भी चल रही खींचतान
अनंत सिंह जिस थार से नामांकन के लिए पहुंचे उसे धक्का लगाकर स्टार्ट करना पड़ा। गाड़ी को गेंदे के फूलों से सजाया गया।थोड़ी देर में वे 35 KM लंबा रोड शो करेंगे। इसमें करीब 1000 गाड़ियां होंगी।सुपौल से JDU उम्मीदवार बिजेन्द्र यादव और वैशाली के महानार से उपेश कुशवाहा ने नामांकन किया है। वहीं पिपरा से जदयू के रामविलास कामत ने भी पर्चा भर दिया है।








