सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र मे रहने वाले शत्रुघ्न सिंह देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े फेन है। शत्रुघ्न सिंह गुरूद्वारा मार्केट मे वर्षो से नीबू,एवं सब्जी आदि की विक्री करते आ रहे है।
यह भी पढ़े : बोलानी मे फ्रेंड्स फॉरएवर फाउंडेशन द्वारा एमपीएल सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ
इन मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यो एवं जनहित मे लाऐ गए योजनाओं को आसपास क्षेत्रो के लोगो को बताया करतै है। क्या मजाल कि कोई मोदी सरकार के योजनाओं के सबंध मे विरोधी बात कहे।पुरी आकड़े के साथ लोगो को योजनाओं को बताने का कार्य करते है। पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले।क्षेत्र के लोग इन्हें प्रधानमंत्री मोदी के भक्त के रुप मे पूकारतै है।