---Advertisement---

कारगिल की विजय भारत के सम्मान, संयम और मातृभूमि-भक्ति की भी विजय थी— सीएम रेखा गुप्ता

By Riya Kumari

Published :

Follow
The victory of Kargil was also a victory of India's honour, restraint and devotion to the motherland - CM Rekha Gupta

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर सैनिकों के साहस, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कहा कि 26 जुलाई भारतीय सेना के शौर्य, रणनीति और अदम्य साहस की गौरवगाथा का प्रतीक है। कारगिल युद्ध के नायकों ने जिस वीरता से दुर्गम पहाड़ियों पर विजय प्राप्त की, वह हर भारतीय के हृदय में अमिट है। मुख्यमंत्री ने यह विचार एबी ब्लॉक स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में वयक्त किए।

यह भी पढ़े : लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन, 17 सांसद संसद रत्न से सम्मानित: इनमें निशिकांत, रवि किशन, सुप्रिया सुले का नाम शामिल

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने भारत माता के उन अमर वीरों को कृतज्ञता के साथ याद किया, जिन्होंने 1999 में अदम्य साहस, पराक्रम और देशभक्ति का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि ऐसे शूरवीरों का त्याग राष्ट्र की चेतना में सदा जीवित रहेगा और हम सबके लिए प्रेरणा का स्तंभ बना रहेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव, योगदान और मार्गदर्शन को भी समाज की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ की शुरुआत की है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन, समुचित स्वास्थ्य देखभाल, और समर्पित सेवाओं के माध्यम से सम्मान देने का एक ठोस प्रयास है। सरकार का लक्ष्य है कि बुजुर्गों को इलाज के लिए दर-दर न भटकना पड़े, और वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सच्ची राष्ट्रभक्ति तब होती है जब हम अपने गौरवशाली अतीत की विरासत को सहेजें और अपने वर्तमान को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निभाएं।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट से भी देश के वीर जवानो को नमन किया और कहा कि

“कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है।

यह केवल एक भू-भाग की रक्षा नहीं थी, यह भारत के सम्मान, संप्रभुता और संकल्प की रक्षा का संग्राम था। कारगिल में मिली विजय भारत के साहस की भी विजय थी, संयम की भी विजय थी, मर्यादा और मातृभूमि-भक्ति की भी विजय थी।

इस पावन दिवस पर हम वीर शहीदों को कृतज्ञता और श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं। उनका बलिदान हमें राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जीवन में उतारने की सतत प्रेरणा देता है।

भारत माता की जय।”

इसके साथ ही दूसरे X पोस्ट में मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग में वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसायटी के बुजुर्गों से हुए वार्ता के संदर्भ में लिखा – “आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शालीमार बाग में वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसायटी पहुँची और हमारे सम्माननीय बुज़ुर्गों से आत्मीय संवाद किया।

हमारे बुज़ुर्गों ने अपनी पूरी ज़िंदगी परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी। आज जब वे जीवन के एक खास पड़ाव पर हैं, तो उन्हें हमारे सहयोग, सम्मान और स्नेह की सबसे अधिक आवश्यकता है।

माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के संकल्पों से प्रेरित होकर हमारी सरकार ने “आयुष्मान वय वंदना योजना” की शुरुआत की है, ताकि हर बुज़ुर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित हो सके।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version