September 27, 2023 12:35 am
Advertisement

भालूबासा के किराना दुकान में चोरी का प्रयास, घटना CCTV कैमरे में कैद

Advertisement

सोशल संवाद/जमशेदपुर :  जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा टीओपी के सामने बीती रात चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह मां लक्ष्मी स्टोर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वही चोर चोरी करने में नाकाम रहे हैं. चोरों से दुकान की शटर का दो ही ताला टूट पाया और एक ताला नहीं टूटने के कारण दुकान में चोरी नहीं हो पाई है. दुकान के मालिक ने बताया कि 10:30 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे.

सुबह आया तो देखा कि उनके दुकान की शटर की दो ताला टूटी हुई है. उन्होंने बताया कि एक ताला नहीं टूटने के कारण दुकान में चोरी नहीं हो पाई है. इससे पूर्व भी तीन बार दुकान में चोरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह दुकान में चोरी की पहली घटना नहीं है. इससे से पूर्व भी तीन बार चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें