सोशल संवाद/ डेस्क: B Tech में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने यूपी के 750 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गई, BTech सीटों के लिए एक नया मौका दिया है। ये पहली बार है जब 12वीं पास स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षा के बिना ही दाखिला मिल रहा है और रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें:: ट्रेन में कितना ले जा पाएंगे सामान, कितना लगेगा जुर्माना? जानें सबकुछ
एकेटीयू ने पहले चार चरण की काउंसिलिंग पूरी की जिसमें 31,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सीटें मिलीं लेकिन अभी भी कई सीटें खाली हैं और इन्हें भरने के लिए छठा चरण शुरू हुआ है। 22 अगस्त को कॉलेजों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की गई और अब 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला मिलेगा। इस चरण में 4000 नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं और पहले रजिस्टर हो चुके लेकिन सीट न पाने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं यानी अगर आपने पहले कोशिश की और नाकाम रहे तो हिम्मत न हारें, एक और मौका है।
इस प्रोसेस को समझना बहुत आसान है. पहले तो 22 से 24 अगस्त 2025 तक काउंसिलिंग के लिए तय शुल्क जमा करना होगा. 26 अगस्त तक आप अपने पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं.विकल्प भरने और डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करने के बाद सीट आवंटन की लिस्ट आएगी. फिर 28 और 29 अगस्त को आपको कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा.सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है तो घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.बस समय पर सब पूरा करना जरूरी है.
यूपी में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 750 से ज्यादा है और हर साल कई सीटें खाली रह जाती हैं. पहले JEE या CUET के बिना दाखिला मुश्किल था लेकिन अब 12वीं के मार्क्स से चांस मिल रहा है. ये खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है जो प्रवेश परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए या अच्छे स्कोर नहीं ला पाए. साथ ही ये प्रक्रिया उन कॉलेजों को भी फायदा पहुंचाएगी जहां सीटें खाली पड़ी हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो ये एक सुनहरा मौका है.








