सोशल संवाद / जमशेदपुर : मोदी सरकार ने जो आज बजट पेश किया उसने आम जनता और गरीबों के लिए कुछ नहीं है। लोक लुभावना और जनता को ठगने वाला बजट है। कुल मिलाकर कहा जाए तो बजट बकवास है। समाजवादी चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त बातें कही है।
यह भी पढ़े : बजट 2025:12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं, नई रिजीम चुनने पर फायदा; 4 साल का रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ की सरकार है 10 सालों में जो भी बजट पेश किया गया किसी को पूरा नहीं किया गया। किसानों युवाओं गरीबों मजदूरों और आम जनता के लिए बजट में कोई राहत की बात नहीं है। बिहार और झारखंड के साथ अनदेखी की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने हर साल की तरह इस साल भी बकवास बजट पेश किया है।
अमीरों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाता है। रेलवे के क्षेत्र में भी कुछ लग्जरी ट्रेन चलाई जाएगी और गरीबों को कोई राहत नहीं मिलेगी। पिछले वर्ष जो भी वादे किए गए थे वह वादे आज तक पूरा नहीं हुए। मोदी सरकार का इंजन फेल हो चुका है और पटरी से उतर चुकी है। केंद्रीय सरकार का यह बजट चुनावी बजट है।