March 22, 2025 8:46 am

बोलानी टाउनशिप के सतसंग मंदिर के नीचे के बंद रास्ते खुल जाने से कालोनी वासियों में खुशी की लहड़

बोलानी टाउनशिप के सतसंग मंदिर के नीचे के बंद रास्ते खुल

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के विष्णु मंदिर समीप सतसंग आश्रम के बगल से नीचे कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते को वृक्षारोपण करनै के लिए कटिंली तारो से धेरा बंदी कर दी गई थी। बीते 15अगस्त 2024 को मार्केट कमिटी के तत्वावधान में एक पेड़ शहीदो के नाम कार्यक्रम में आऐ मुख्य अतिथि बोलानी लौह अयस्क खादान के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित हुए थे।

यह भी पढ़े : नव ज्योति विद्या मंदिर में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

उस वक्त बालागोड़ा सरपंप गौरी खुटिया के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने सीजीएम से आग्रह कर आमजनो के आने जाने के लिए रास्ता देने की फरियाद की थी। सेल बोलानी के सीजीएम ने मौखिक रूप से वादा कर आमजनो के लिए रास्ता खोलने का भरोसा दिया था। कालोनी की महिलाओ ने इस संबंध में सीजीएम को लिखित पत्र भी दिया था। बीते बुद्धवार को रास्ता सेल विभाग द्वारा खोल दिया गया।रास्ते खुलनै से क्षेत्रवासियों ने फीता काटकर खुशी मनाते हुए सीजीएम को धन्यवाद दिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने