सोशल संवाद/डेस्क : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर डाक्टरों की बहाली की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टर के नहीं होने से मरीजों का इलाज नहीं होने के सदन में उठे सवाल में यह बातें कहीं। उन्होंने राज्य में अधिक से अधिक ट्रामा सेेंटर तथा डायलीसिस सेंटर खोलने की भी बात कही।

ये भी पढे : मुख्यमंत्री एसडीओ का पदस्थापन करें : सुधीर कुमार पप्पू
विधायक रागिनी सिंह ने धनबाद एवं अन्य सीमावर्ती जिलों में डायलीसिस सेंटर नहीं होने से किडनी मरीजों को होने वाली परेशानी का मामला उठाया। उन्होंने धनबाद सदर अस्पताल में गंदगी का भरमार होने की जानकारी भी दी। इस पर मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल के पुराने भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाया जाएगा।इधर, विधायक मो. ताजुद्दीन ने राजमहल में ट्रामा सेंटर की स्थापना की मांग उठाई। विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों के नहीं होने का मामला उठाया।








