[wpdts-date-time]

जमशेदपुर में चोर हुए बेखौफ; चोरों ने परिवार वालों को नशीली पदार्थ सुंघाकर की लाखों की चोरी

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर में चोर अब बेखौफ हो गए हैं, जहा अपने बीते दिन देखा की एक परिवार छठ पूजा करने के लिए घाट गया था, और तभी मौका पाकर चोरो ने घर में घुस कर नकद और गहने लेकर फरार हो गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख थी. इसके साथ ही आज फिर जमशेदपुर में एक चोरी की घटना सामने आई हैं जहा छोटा गोविंदपुर साई मंदिर के पास रहने वाले  पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के पद पर तैनात रामा सिन्हा के घर में बीती रात चोरों ने नकद डेढ़ लाख रुपए और लगभग 15  लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली.

परिवार वालों ने बाताया की रात एक बजे तक सभी जागे हुए थे, इसके बाद सभी सो गए. अगले दिन मंगलवार सुबह 4बजे सभी की नींद खुली. लेकिन उठने में और समर्थ रहे. उनके द्वारा कहना है कि किसी नशीली पदार्थ का सेवन हम लोगों के ऊपर किया गया है क्योंकि सुबह उठने के बाद भी सब की तबीयत खराब लग रही है. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य रोजाना सुबह 4 से 5 बजे के बीच उठ जाते हैं लेकिन मंगलवार को उनकी नींद काफी देर से खुली. सभी सदस्यों के सिर में दर्द था, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने चोरी करने से पहले बेहोशी के स्प्रे इस्तेमाल किया है. चोर घर की छत का ग्रिल काटकर घर में घुसे और आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. ग्रिल को तोड़ने में किसी लोहे के रोड का इस्तेमाल हुआ है.

Our channels

और पढ़ें